IIT Indore BTech: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर (IIT Indore) ने स्पेस साइंस इंजीनियरिंग कोर्स लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कि इस कोर्स में कैसे एडमिशन मिलेगा.
आईआईटी इंदौर में शुरू हुआ नया कोर्स (सांकेतिक तस्वीर)
Image Credit Source: SpaceX
IIT Indore New Course: अगर आपको स्पेस और यूनिवर्स में दिलचस्पी है. आप जलवायु परिवर्तन, एस्ट्रोनॉमी जैसे टॉपिक्स को पढ़ना चाहते है, तो आपके पास इसकी पढ़ाई करने का मौका है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर (IIT Indore) ने एक नए बीटेक कोर्स को लॉन्च किया है. ये कोर्स बीटेक इन स्पेस साइंस एंड इंजीनियरिंग है. आइए जानते हैं कि इस कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा, कितनी सीटों पर दाखिला दिया जाएगा और करियर में क्या स्कोप रहने वाला है.
स्पेस साइंस एंड इंजीनियरिंग में स्टूडेंट्स को जलवायु परिवर्तन को स्टडी करने और इसका पूर्वानुमान लगाना सिखाया जाएगा. स्टूडेंट्स कम्युनिकेश, नेविगेशन, डिफेंस, सिक्योरिटी, सर्वे, एग्रिकल्चर, एनवायरनमेंट, इकोलॉजी और एस्ट्रोनोमी भी पढ़ाया जाएगा. अगर आपको स्पेस और एस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी है, तो ये कोर्स आपके लिए परफेक्ट है.