अप्रैल के साथ ही नया वित्त वर्ष भी शुरू हो गया है. अगर आप भी इस साल के लिए इंवेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं वो 5 वजहें जो अभी भी पब्लिक प्रोविडेंड फंड यानी PPF में निवेश को आकर्षक बनाती हैं.
क्या आप भी नए वित्त वर्ष में नए सिरे से अपनी इंवेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं ? अब तक आप पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) जैसे इंवेस्टमेंट ऑप्शन को अच्छे से एक्सप्लोर नहीं कर पाए हो ? तो चलिए हम आपको इसके खास 5 फायदे बताते हैं.1 / 6सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में पीपीएफ के लिए ब्याज दर को 7.1 प्रतिशत पर ही बनाए रखा है. यह लगातार 12वीं तिमाही है, जब पीपीएफ की ब्याज दर में बदलाव नहीं किया गया है.2 / 6पीपीएफ पर अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम के मुकाबले भले ब्याज कम हो, पर टैक्स बेनेफिट के मामले में ये बेमिसाल है. ये ‘ई-ई-ई’ कैटेगरी का इंवेस्टमेंट ऑप्शन है. इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये के टैक्स-फ्री निवेश की लिमिट है. मैच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट भी टैक्स-फ्री रहता है.3 / 6लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट गोल के लिए पीपीएफ एक शानदार ऑप्शन है. 7.1 प्रतिशत की ब्याज पर भी हर साल 1.5 लाख रुपये की बचाकर पीपीएफ से 40 लाख रुपये का फंड क्रिएट किया जा सकता है.4 / 6पीपीएफ एक सुरक्षित निवेश भी है, क्योंकि इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. वहीं सरकारी एश्योरेंस होने की वजह से पीपीएफ में किया निवेश और भी अधिक सिक्योर रिटर्न देता है.5 / 6पीपीएफ में एक और फायदा है, जब भी आपको जरूरत पड़े आप अपनी कुल जमा राशि में से 25 प्रतिशत के बराबर लोन ले सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप 3 साल से कम में ये लोन वापस कर देते हो, तो आपको ब्याज भी सिर्फ 1 प्रतिशत सालाना ही देना होता है.