LIC Jeevan Azad Policy Benefits: भारतीय जीवन बीमा निगम की लगभग सभी इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर ग्राहकों के बीच भरपूर भरोसा देखा जाता है. लेकिन हाल में आई जीवन आजाद पॉलिसी को लेकर लोगों के बीच एक क्रेज देखने को मिल रहा है. आखिर बाकियों से क्या अलग है इस पॉलिसी में और जानें क्या फायदे मिलते हैं…
हाल में आई जीवन आजाद पॉलिसी को लेकर लोगों के बीच एक क्रेज देखने को मिल रहा है.देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की यूं तो कई बीमा पॉलिसी पॉपुलर हैं. लेकिन कुछ वक्त पहले लॉन्च की गई कंपनी की ‘जीवन आजाद’ पॉलिसी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. एलआईसी की ये पॉलिसी कई मायनों में खास है. वहीं इस पॉलिसी को लेने वाले ग्राहकों को कई अच्छे फायदे भी मिलते हैं.वैसे आपको बताते चलें कि एलआईसी की ‘जीवन आजाद’ एक नया एनडाउनमेंट प्लान है. कंपनी ने लंबे समय बाद इस तरह का एनडाउनमेंट प्लान पेश किया है. यानी इसमें आपको बीमा सुरक्षा तो मिलना तय है ही, साथ ही मैच्योरिटी के मौके पर आपकी अच्छी-खासी बचत भी होने वाली है. आखिर ऐसा क्या है इस पॉलिसी में जो इसे अन्य बीमा पॉलिसी से अलग और ज्यादा पॉपुलर बनाता है.
एलआईसी की जीवन आजाद
‘जीवन आजाद’ एक व्यक्तिगत बीमा प्लान है. ये एलआईसी का प्लान नंबर 868 है, जिसमें लोगों को 5 लाख रुपये तक का बीमा लेने की सुविधा मिलती है. एनडाउनमेंट प्लान होने की वजह से इस पॉलिसी के ग्राहक को मैच्योरिटी तक जहां जीवन बीमा सुरक्षा मिलती है. वहीं मैच्योरिटी के बाद एक फिक्स रकम भी उसके हाथ आती है. वहीं यदि पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो पॉलिसी के हिसाब से उसे मृत्यु लाभ भी मिलता है.
कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा
अगर आपने ‘जीवन आजाद’ पॉलिसी लेने का मन बना लिया है, तो कम से कम 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस आपको लेना होगा. वहीं इसमें मैक्सिमम 5 लाख रुपये की बीमा लिमिट है. खास बात ये है कि अगर ग्राहक 3 लाख रुपये तक की राशि का बीमा लेता है, तो उसे कोई मेडिकल टेस्ट नहीं कराना होता है. हालांकि इससे अधिक राशि के किसी भी बीमा के लिए आपको मेडिकल टेस्ट करान होगा.
50 की उम्र है अधिकतम सीमा
एलआईसी की ये बीमा 90 दिन की आयु यानी तीन महीने के बच्चे से लेकर 50 साल की उम्र तक के व्यक्ति के लिए कराई जा सकती है. ‘जीवन आजाद’ पॉलिसी की मिनिमम मैच्योरिटी अवधि 15 साल है, जबकि मैक्सिमम मैच्योरिटी पीरियड 20 साल का है.
‘जीवन आजाद’ बच्चों के लिए है खास
‘जीवन आजाद’ पॉलिसी को सबसे खास बच्चों के लिए मिलने वाला इंश्योरेंस कवर है. अगर इसे 8 साल से कम उम्र की बच्चों के लिए लिया जाता है, तो उनका रिस्क कवर पॉलिसी शुरू होने के दिन से 2 साल पूरा होने या 8 साल की उम्र पूरी कर लेने, या 8 साल की उम्र पूरी होने के बाद पड़ने वाली पॉलिसी की एनिवर्सरी से शुरू होता है. इसमें से जो भी शर्त पहले पूरी होगी, तभी से बच्चों की पॉलिसीर पर रिस्क कवर यानी मृत्यु लाभ भी शुरू हो जाएगा.
18 की उम्र से पहले नहीं मिलेगा पैसा
अगर इस पॉलिसी को बच्चों के नाम से कराया जाता है, तो उनके 18 साल की उम्र पूरी नहीं करने तक पॉलिसी की बचत का भुगतान नहीं होगा. वहीं सामान्य स्थिति में पॉलिसी के मैच्योर होने की अधिकतम उम्र 70 साल होगी.
‘जीवन आजाद’ पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान मंथली, क्वार्टली, हाफ इयरली और इयरली बेसिस पर किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन, चेक, कार्ड या यूपीआई किसी से भी जमा किया जा सकता है.
8 साल कम जमा करना होगा प्रीमियम
‘जीवन आजाद’ में एक और फैसिलिटी जोड़ी गई है; अगर आप 15 साल के लिए बीमा प्लान ले रहे हैं जब आपको 8 साल कम यानी 7 साल ही प्रीमियम भरना होगा. जबकि 20 साल की अवधि वाले प्लान में ये लिमिट 12 साल होगी.
बीमा मैच्योरिटी पर आएगा पैसा ही पैसा
जब आपकी ‘जीवन आजाद’ बीमा पॉलिसी मैच्योर होगी तो मिनिमम आपको 2 लाख रुपये और मैक्सिमम 5 लाख रुपये की लिमिट के हिसाब से पूरा पैसा मिल जाएगा. वहीं अगर बीमित व्यक्ति की मौत पॉलिसी मैच्योर होने से पहले होती है तो उसके नॉमिनी को बीमा की रकम मिलेगी. मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को मिलने वाली रकम बीमा के सम एश्योर्ड से अधिक या सालाना प्रीमियम के 7 गुना के बराबर हो सकती है.
बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में उसके नॉमिनी को भरे गए कुल प्रीमियम का कम से कम 105 प्रतिशत अवश्य होगा. वहीं अगर आपने बच्चों के नाम से पॉलिसी है, तब बीमा अवधि के दौरान मृत्यु होने पर बीमा पॉलिसी के लिए भरा गया सारा प्रीमियम रिफंड कर दिया जाएगा. इसमें टैक्स, एक्स्ट्रा प्रीमियम और राइडर का प्रीमियम शामिल नहीं है. ‘जीवन आजाद’ पर आप लोन की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.