रूस ने एक बार फिर ब्रिटेन को खत्म करने की धमकी दी है. पूर्व रूसी कमांडर ने राष्ट्रपति पुतिन से अपील की है कि अगर नाटो सेना यूक्रेन में कदम रखती है तो ब्रिटेन को अंडरवाॅटर न्यूलियर हथियार पॉसिडॉन से खत्म कर दें. जानिए, यह कितना पावरफुल है.रिटायर्ड रूसी कमांडर येवगेनी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ब्रिटेन को खत्म करने करने के लिए अंडरवॉटर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की अपील की है. कमांडर का कहना है, अगर नाटो सेना यूक्रेन में कदम रखती है तो ब्रिटेन को पानी में 1 हजार फुट हाई रेडियोएक्टिव की लहरों से खत्म कर दें. एक टीवी प्रोग्राम के दौरान कमांडर ने पुतिन को पॉसिडॉन टॉरपीडो का इस्तेमाल करने की बात कही.
वहीं, टीवी प्रोग्राम के दौरान रशियन सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के हेड ने कहा, अगर रूस अंडरवॉटर न्यूक्लियर मिसाइल दागता है तो ब्रिटेन तबाह हो जाएगा. ब्रिटेन के समुद्र में सुनामी आ जाएगी.
अंडरवॉटर न्यूक्लिर हथियार कितना खतरनाक, 5 पॉइंट में समझें
- किसी देश के पास ऐसा हथियार नहीं: पोसिडॉन टॉरपीडो एक ऐसा अंडरवॉटर न्यूक्लियर हथियार है जो समुद्रतट के किनारे बसे कई शहरों को एक साथ निशाना बना सकता है. दुनिया के किसी भी देश के पास ऐसा अंडरवॉटर हथियार नहीं है. अमेरिका के पास भी नहीं.
- 10 हजार किमी रेंज: यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक तरह का अंडरवॉटर न्यूक्लियर ड्रोन है. इसे स्टेटस-6 के नाम से भी जाना जाता है. सबसे खास बात है कि यह 10 हजार किलोमीटर की रेंज तक हमला कर सकता है.
- 1600 फीट की ऊंची लहरें मचाएंगी तबाही: 65 फीट लम्बा पॉजिडॉन समुद्र में 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ता है. यह समुद्र में एक किलोमीटर की गहराई की तक ऑपरेट किया जा सकता है. यह इतना पॉवरफुल है कि इसके धमाके से 1600 फीट की ऊंची लहरें उठकर तबाही मचा सकती हैं. इसकी रफ्तार और हमला करने की क्षमता ही इसे अलग और ताकतवर बनाती है, जिसे दुश्मन के लिए ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है
- परमाणु बम से 100 गुना ज्यादा पावरफुल: रूस इसे 2015 से बना रहा था. पिछले साल ही इसके तैयार होने की घोषणा की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके वॉरहेड में ऐसा विस्फोटक लगा है जो परमाणु बम से 100 गुना ज्यादा तेजी धमाका करता है. इससे समझा जा सकता है कि यह कितना खतरनाक है.
- इसलिए ब्रिटेन खतरे में: पूर्व रूसी कमांडर से पहले पुतिन भी इसके जरिए ब्रिटेन पर हमला करने की बात कह चुके हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि रूस और ब्रिटेन के बीच की दूरी 5 हजार किलोमीटर है और इस हथियार की रेंज 10 हजार किलोमीटर.
- रूस के निशाने पर क्यों है ब्रिटेन?
- यह पहला मौका नहीं है, जब रशिया के दिग्गजों ने ब्रिटेन को धमकी दी है. रूसी हमले के बाद यूक्रेन को सपोर्ट करने के कारण ब्रिटेन पिछले कुछ समय से रूस के निशाने पर है. ब्रिटेन वो पहला नाटो देश था जिसने यूक्रेन को 14 चैलेंजर-2 युद्धक टैंक देने की बात कही थी. यही वजह है कि रूस उन देशों को लगातार टार्गेट कर रहा है जिसने यूक्रेन की मदद की. रूस कई बार पॉसिडॉन से ब्रिटेन को तबाह करने की धमकी दे चुका है.
- रूसी न्यूज एजेंसीTASS की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने इसका पहला बैच तैयार कर लिया है. इसकी पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, एक बैच में कितने पॉसिडॉन तैयार हुए हैं, यह साफ नहीं हो पाया है.