Loan against Mutual Fund: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाए तो म्यूचुअल फंड का पैसा आपके बहुत काम आ सकता है. आइए आपको बताते हैं आप अपने निवेश पर लोन कैसे ले सकते हैं.Loan against Mutual Fund:अगर आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करते हैं तो इसके निवेश और रिटर्न के साथ कई फायदे हैं. इसका एक बड़ा फायदा है लोन. मान लीजिए अगर आपको अचानक किसी काम के लिए पैसों की जरुरत पड़ जाए तो आप आपने म्यूचुअल फंड के निवेश पर आसानी से 50 हजार से 3 करोड़ तक का लोन (Loan) ले सकते है. आपको बता दें, इक्विटी और डेट में निवेश वाली तमाम म्युचुअल फंड स्कीम पर आप ये लोन ले सकते हैं.नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज ने ऐसा ही एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है. कंपनी ने एक ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए मिनटों में लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड (Loan against Mutual Fund) का बेनिफिट ले सकते हैं. हालांकि, म्यूचुअल फंड पर लोने लेने की फैसिलिटी पहले से ही मौजूद है. कई बैंक और NBFCs म्यूचुअल फंड में निवेश पर लोन ऑफर कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड के बदले लोन लेना बहुत ही आसान है. आइए आपको बताते हैं आप इस निवेश पर लोन कैसे ले सकते हैं.