Oscars 2023: ऑस्कर्स की प्राइम कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वालों को गिफ्ट बैग दिया जाता है. यह सामान्य बैग नहीं होता. इसकी कीमत इतनी है कि सुनकर सिर चकरा सकता है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस बैग के लिए ऑस्कर्स के आयोजक एक रुपए भी खर्च नहीं करते.ऑस्कर्स में नॉमिनेशन मिलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. अगर आप ऑस्कर अवॉर्ड नहीं भी जीत पाते हैं तो भी घर खाली हाथ नहीं जाएंगे. प्राइम कैटैगरी में नॉमिनेशन पाने वाले कैंडिडेट्स को ऑस्कर्स की तरफ से गिफ्ट बैग दिया जाता है. यह कोई सामान्य बैग नहीं होता. इसकी कीमत इतनी है कि सुनकर सिर चकरा सकता है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस बैग के लिए ऑस्कर्स के आयोजक को एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ता.
ऑस्कर गिफ्ट बैग को लॉस एंजलिस की मार्केटिंग कंपनी डिस्टिंक्टव असेट अपनी तरफ से बांटती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस बैग में क्या होता है और क्यों बांटा जाता है.
क्या-क्या होता है बैग में?
हर साल ऑस्कर्स में नॉमिनेशन पाने वाले कैंडिडेट्स को गिफ्ट बैग दिया जाता है. इसकी शुरुआत 2002 से हुई थी. इस गिफ्ट बैग में 60 तरह के आइटम्स होते हैं. इसमें ब्यूटी प्रोडक्ट्स, लग्जरी लाइफस्टाइल आइटम्स और लग्जरी वैकेशन का पास मिलता है. लग्जरी वैकेशन पास के जरिए ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और इटेलियन लाइट हाउस में 8 लोगों को रहने का मौका मिलता है.इसके अलावा इसे पाने वाले कैंडिडेट्स को अपने घर के इंटीरियर को बदलने का मौका भी मिलता है. इसके लिए वो गिफ्ट के तौर पर 25 हजार डॉलर तक की राशि का इस्तेमाल इस साल दिए जाने वाले गिफ्ट बैग की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है.
इस गिफ्ट बैग में 50 फीसदी तक प्रोडक्ट्स ऐसी कंपनी के होते हैं जिनकी मालिक या तो महिलाएं होती हैं या फिर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी होती हैं. इसके अलावा इसमें दिग्गज कंपनी Miage के स्किनकेयर प्रोडक्ट, पेटा की तरफ से ट्रैवल पिलो समेत कई चीजें होती हैं. इसके अलावा फूड कंपनी क्लिफ थिन्स की तरफ से गिफ्टस और जापानी कंपनी की ओर से जैपेनीज मिल्क ब्रेड भी दी जाती है.
इसके साथ ही इसमें कई तरह के ऑफर्स, किताबें, स्कार्फ और इत्र शामिल होते हैं. इसके अलावा ऑस्कर वीक में इसे पाने वाले लोगों लॉस एंजिलिस के लक्स बुलेवार्ड होटल में गिफ्टिंग सूट में आमंत्रित किया गया है. यहां पर दुनिया के कई दिग्गज ब्रैंड इनका स्वागत करेंगे और अपने प्रोडक्ट्स गिफ्ट्स करेंगे.
किसे मिलता है यह बैग?
ऑस्कर गिफ्ट बैग प्रोग्राम को होस्ट करने वाले और प्रीमियम कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाले कैंडिडेट्स को मिलता है. प्रीमियम कैटेगरी में बेस्ट डायरेक्टर, एक्ट्रेस, एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और सपोर्टिंग एक्ट्रेस को शामिल किया जाता है. हालांकि, इसे पाने वाले कैंडिडेट्स के पास यह अधिकार होता है कि वो इसे लेने से इंकार कर सकता है.
पिछले साल एक्टर डेंजन वाशिंगटन ने इसे लेने से इंकार कर दिया था, वहीं, एक्टर जेके सिमॉन्स ने इसे चैरेटी के लिए डोनेट कर दिया था. 2006 में जॉर्ज क्लूनी ने भी ऐसा ही किया था. इस बैग को पाने वाले कैंडिडेट्स को किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता.