अहमदाबाद/ ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत से 444 रन से आगे है। शुक्रवार को दूसरे दिन स्टंप्स पर भारत ने बगैर नुकसान के 44 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट हो गई है। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों की पारी खेली, जबकि कैमरून ग्रीन (114 रन) ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। ख्वाजा-ग्रीन के अलावा, टॉड मर्फी ने 41, कप्तान स्मिथ ने 38, नाथन लायन ने 34 और ट्रेविस हेड ने 32 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट।
ख्वाजा-ग्रीन के बीच 200+ की साझेदारी
ओपनर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने ग्रीन को भरत के हाथों कैच कराया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 378 रन था।

अब सेशन के अनुसार देखिए दूसरे दिन का खेल
पहला : लगातार तीसरा सेशन कंगारुओं के नाम
दूसरे दिन के पहले सेशन में गेंदबाजों को विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिला, नतीजा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हावी रहे। लंच तक ख्वाजा और ग्रीन ने मिलकर टीम का स्कोर 347/4 पहुंचा दिया है। उस्मान ख्वाजा ने 150 रन पूरे कर लिए हैं, जबकि कैमरून ग्रीन 95 रन पर नाबाद लौटे। इस सेशन में 92 रन बने, जबकि भारत को कोई विकेट नहीं मिला। ख्वाजा-ग्रीन ने 255/4 से दिन की शुरुआत की। दोनों बांह में काली पट्टी बांधकर उतरे, क्योंकि टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
दूसरा : अश्विन ने कराई भारत की वापसी
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे सेशन में भारत की वापसी कराई। उन्होंने कंगारू टीम को एक के बाद एक करके तीन झटके दिए। इस सेशन में मेहमान टीम ने 62 रन बनाने में ग्रीन, कैरी और स्टार्क के विकेट गंवाए।