IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) ने तीसरे टेस्ट को जीतकर डब्ल्यूटीसी (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। वहीं टीम इंडिया (Team India) को अपनी जगह बनाने के लिए चौथे टेस्ट (IND vs AUS 4th Test) में जीत की जरूरत है। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम भी इस रेस में बनी हुई है। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने इसे लेकर एक बड़ा दावा किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का कहन है कि भारत अगर चौथे टेस्ट में हार भी जाता है वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएगी। उनका यह भी मानना है कि श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों को 2-0 से नहीं जीत सकती है। हालांकि श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दिन ही 300 का आंकड़ा भी छू लिया है।संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि “जब लोग वहां होते हैं तो यह एक महान सेटिंग होती है, हर सीट ले ली जाती है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत फाइनल में पहुंचने की कगार पर है। मुझे लगता है कि भारत वहां पहुंच जाएगा। मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हरा सकता है।” उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया चौथे टेस्ट में हार भी जाती है तो वो फाइनल में जगह बना सकती है। लेकिन न्यूजीलैंड भी श्रीलंकाई को 2-0 से न जीतने दे।