IND AUS ODI Series: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसकी शुरुआत 17 मार्च को से होगी। वहीं इस सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमों (India Vs Australia) के बीच भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (IND vs AUS LIVE) में होगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी एनसीए (National Cricket Academy) में अपना फिटनेस शिविर पूरा करने के बाद 14 मार्च को मुंबई इकट्ठा होंगे।वहीं जहां तक भारत के टेस्ट खिलाड़ियों का सवाल है, उन्हें अहमदाबाद टेस्ट कितनी जल्दी खत्म होता है, इसके आधार पर उन सभी को एक छोटा ब्रेक मिलेगा और वनडे सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले वह सब 15 मार्च को मुंबई में इकट्ठा होंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे वहीं उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “लोग फिटनेस कैंप के लिए बेंगलुरु में हैं। वे 14 मार्च को मुंबई जाएंगे। टेस्ट टीम के लिए वे 15 तारीख को टीम से जुड़ेंगे। हां, राहुल द्रविड़ होंगे। वह अब ब्रेक पर नहीं जा रहे हैं।”
गौरतलब है कि, रोहित शर्मा 19 मार्च को विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे वनडे में टीम के साथ जुड़ेंगे और कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस वनडे सीरीज के तुरंत बाद खिलाड़ी अपनी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में शामिल होंगे और एनसीए उनकी फिटनेस पर निगरानी रखेगा।
अधिकारी ने कहा, “विश्व कप और डब्ल्यूटीसी योजना में सभी खिलाड़ियों की निगरानी पूरे आईपीएल में एनसीए द्वारा की जाएगी। व्यस्तता भरा समय रहेगा। लेकिन इससे पहले हमें डब्ल्यूटीसी फाइनल पर विचार करना होगा। चूंकि डब्ल्यूटीसी में बुमराह नहीं है, इसलिए गति विभाग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।”
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “एक ऑलराउंडर के रूप में जडेजा के प्रभाव को देखते हुए, वह हमारी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं और एनसीए सीएसके के साथ उनके कार्यभार प्रबंधन पर नजर रखने के लिए संपर्क में रहेगा। सिराज, शमी और शार्दुल के लिए भी यही है।”
शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या ( कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
Australia’s tour of India, 2022-23 – ODI series | |||
Sr. No. | Date | Match | Venue |
1 | 17-Mar | 1st ODI | Mumbai |
2 | 19-Mar | 2nd ODI | Vizag |
3 | 22-Mar | 3rd ODI | Chennai |