उज्जैन (Ujjain)। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ शुक्रवार को महाकालेश्वर बाबा (Mahakaleshwar Baba) के दर्शन किए। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।बॉलीवुड अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) महाकाल मंदिर पहुंचकर भष्मा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अनुष्का ने हल्की गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है, जबकि विराट ने सफेद धोती।
गौरतलब है कि लंबे वक्त तक डेट करने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 में शादी कर ली थी। कपल ने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच इटली में एक दूजे को अपना जीवन साथी चुना था। विराट-अनुष्का ने शादी की सभी तैयारियां काफी छुपकर की थी। याद दिला दें कि 11 जनवरी 2021 को वामिका का जन्म हुआ था और कपल ने लंबे वक्त तक बेटी का चेहरा छिपा कर रखा था, हालांकि हाल ही में वृंदावन के एक वीडियो में वामिका का चेहरा नजर आया था।
बता दें कि कि जीरो के बाद अनुष्का शर्मा किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हांलाकि वो बतौर प्रोड्यूसर काफी एक्टिव थीं, लेकिन अब जानकारी के मुताबिक उन्होंने उससे भी दूरी बना ली है। अनुष्का जल्दी ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी, जो महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की कहानी है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। फिल्म से अनुष्का का लुक रिवील हो चुके हैं।