India vs Australia, 3rd Test Match: रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट लिए। इसके साथ ही अश्विन सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए। अश्विन ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन के अब 269 अंतरराष्ट्रीय मैच में 689 विकेट हो गए हैं। कपिल देव ने 1978 से 1994 तक के अपने करियर में 687 विकेट लिए थे।
रविचंद्रन अश्विन का यह 91वां टेस्ट मैच है। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 466 विकेट लिए हैं। वहीं, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 113 मैच में 151 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 65 मैच में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच में 434 विकेट, 225 एकदिवसीय मुकाबलों में 253 विकेट लिए थे। अश्विन सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वह साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन से अब 10 विकेट पीछे हैं।रविचंद्रन अश्विन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं। अनिल कुंबले ने अपने करियर में 1990 से 2008 के दौरान 403 अंतरराष्ट्रीय मैच में 956 विकेट लिए थे। वहीं, हरभजन सिंह ने 1998 से 2016 के दौरान 367 अंतरराष्ट्रीय मैच में 711 विकेट लिए थे। इस हिसाब से अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज से बनने से सिर्फ 23 विकेट ही पीछे हैं।इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं, उन्होंने इस दौरान एक निजी उपलब्धि भी हासिल की। उमेश यादव ने घरेलू मैदान पर अपने 100 विकेट पूरे किए।
उमेश यादव ने अब तक 138 अंतरराष्ट्रीय मैच में 286 विकेट लिए हैं। इसमें से उन्होंने 55 टेस्ट मैच में 168 विकेट, 75 एकदिवसीय मैच में 106 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैच में 12 विकेट लिए हैं। उमेश यादव ने एक दिन पहले एक मार्च 2023 को टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी की थी।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बने नाथन लियोन
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। नाथन लियोन ने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ा। लियोन ने दूसरी पारी में शुभमन गिल का बोल्ड करने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम की।
नाथन लियोन के भारत के खिलाफ अब 106 विकेट हो गए हैं। मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर के दौरान भारत के खिलाफ 105 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन भारत के खिलाफ अब तक 139 विकेट ले चुके हैं।