IND vs AUS 3rd Test: भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) का अब तक का सफ़र बेहद ख़राब रहा है। क्योंकि मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को चार मुकाबलों (IND vs AUS Test) की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से इंदौर (IND vs AUS LIVE) में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बाहर हो गए हैं। अब कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) संभालेंगे टीम की कमान।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की वजह से देश वापस लौट गए हैं। अब उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) में कप्तानी का जिम्मा सौंपा जाएगा।
डेविड वॉर्नर भी हुए बाहर
गौरतलब है कि दिल्ली टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी अब चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अपनी कोहनी में लगी चोट से रिकवर करने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। ऐसे में कंगारू टीम के लिए इंदौर टेस्ट मैच से पहले यह बड़ी मुश्किल सामने आ गई है कि वह किस बल्लेबाज को उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी देने का फैसला करेंगे।
कौन घर लौट रहे हैं?
पैट कमिंस (पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति)
डेविड वॉर्नर (कोहनी की चोट)
एश्टन अगर (टीम से बाहर)
जोश हेज़लवुड (अकिलिस चोट)
टॉड मर्फी (साइड स्ट्रेन)
मिचेल स्वेपसन (पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में)
लांस मॉरिस
मैथ्यू रेनशॉ