नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कारोबार करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अपने तैयार माल को देशभर में एक कोने से दूसरे कोने में भेजने के लिए माथापच्ची नहीं करनी होगी. इसके लिए यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) एक और लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) बनाने जा रही है. नया पार्क 160 हेक्टेयर जमीन पर बनकर तैयार होगा. इसके चलते कारोबारियों की माल भेजने की लागत भी कम हो जाएगी. टप्पल (Tappal)-बाजना अर्बन सेंटर में इस पार्क को बनाने की तैयारी चल रही है. चर्चा है कि यमुना अथॉरिटी जल्द ही डीलाइट कंपनी को लॉजिस्टिक पार्क की डीपीआर (DPR) तैयार करने का काम दे सकती है.
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है लॉजिस्टिक हब
गौरतलब रहे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब पीएम नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल चुकी है. सीईओ ग्रेटर नोएडा नरेन्द्र भूषण के मुताबिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब बनने के बाद वेयर हाउसिंग का पूरा सिस्टम विकसित किया जाएगा. वेयर हाउसिंग में 1500 से 2000 करोड़ रुपये का निवेश ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी करेगी.
बाकी का पैसा सरकार लगाएगी. सीईओ का कहना है कि ग्रेटर नोएडा शहर की कनेक्टिविटी देश के दूसरे शहरों से कहीं बेहतर है. यहां पर दुबई और सिंगापुर जैसे पोर्ट की तरह इनलैंड कंटेनर डिपो भी बनाया जाएगा. जिसके जरिए कोई भी सामान भारत के किसी भी हिस्से में सिर्फ 15 घंटे में पहुंच जाएगा. ऐसा होने के बाद ट्रांसपोर्ट पर लागत भी कम आएगी.
बुलंदशहर-जीबी नगर के 171 गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर, देखें लिस्ट
ग्रेनो अथॉरिटी भी बना रही है लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की योजना पर काम कर रही है. योजना के लिए अब तक 227 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है. यह दोनों हब बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास बनेंगे. यह स्टेशन ग्रेटर नोएडा में है. सामान की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए यार्ड बनेंगे. बोड़ाकी में 16 रेल लाइन बिछाई जाएंगी. इन सभी रेल लाइन को दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. कोल्ड चेन और पैकेजिंग का काम करने के लिए भी प्लटेफार्म तैयार किए जाएंगे. वेयरहाउस हब के लिए भी जगह छोड़ी जा रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 800 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जाएगी.
मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब देगा कारोबार को रफ्तार
जानकारों के मुताबिक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बन जाने से ग्रेटर नोएडा में कंपनियों की बाढ़ आ जाएगी. ट्रांसपोर्ट हब जिले में पहले से मौजूद बोड़ाकी रेलवे स्टेशन पर बनेगा. इसके साथ ही दुबई और सिंगापुर जैसे पोर्ट की तरह इनलैंड कंटेनर डिपो बनाया जाएगा. इसी स्टेशन के दूसरी तरफ इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण भी किया जाएगा.
साथ में एक मेट्रो स्टेशन भी बनाया जाएगा. इसमें भी 1500 से 2000 करोड़ का निवेश अथॉरिटी की तरफ से किया जाएगा. बाकी निवेश भारत सरकार करेगी. वहीं 12 हजार करोड़ का निवेश कुछ समय बीत जाने के बाद प्राइवेट सेक्टर करेगा. इन दो प्रोजेक्टों से लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news, Yamuna Authority, Yamuna Expressway
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 11:59 IST