नई दिल्ली. भारत इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के क्षेत्र में दुनिया में अगुवा बनने की कोशिश में है. लकिन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने (Fire in Electric Scooters) की घटनाएं लगातार सामने आने के बाद इस कोशिश को झटका लग सकता है. बताया जाता है कि इन घटनाओं से चिंतित तमाम लोगों ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की अपनी योजना को कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सिर्फ 2% लोग ऐसे बचे हैं, जो अब भी अगले 6 महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बनाए हुए हैं.
खबरों के मुताबिक, लोकलसर्किल्स (LocalCircles) नाम की एक एजेंसी ने करीब 12,000 लोगों से इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी उनकी योजनाओं के बारे में सवाल किए. इस सर्वे में सामने आया कि बीते 7 महीनों के मुकाबले मार्च तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना रद्द करने वालों का आंकड़ा 8 गुना तक बढ़ गया है. इन सभी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooters) में आग लगने जैसी घटनाओं के सामने आने से सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण अपनी योजना रद्द की है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटरों को जलते हुए देखा जा सकता है.
बैटरी फटने से लोगों की मौतें भी हुई हैं!
अभी 24 अप्रैल को ही आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फट जाने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. वे एक दिन पहले खरीदा गया स्कूटर घर के भीतर ही चार्ज कर रहे थे. रातभर चार्ज होने के बाद बैटरी अल-सुबह फट गई और स्कूटर सहित पूरे कमरे में आग लग गई. इसी तरह, चार्जिंग की लापरवाही की वजह से ही तमिलनाडु के वेल्लोर में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फट गई थी. इस घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई.
गर्मी की वजह से भी जल रहे हैं स्कूटर
इन घटनाओं के अलावा नासिक में 12 अप्रैल को हुई एक घटना में एक ट्रक से ले जाए जा रहे 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लग गई थी. मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह घटना हुई थी. इसकी जांच जारी है. लेकिन बताया जाता है कि संभवत: गर्मी अधिक होने से किसी स्कूटर की बैटरी में शॉर्ट सर्किट हुआ. इससे स्कूटरों ने एक के बाद एक आग पकड़ ली. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन गर्मी की वजह से पुणे, नासिक सहित देश के विभिन्न स्थानों से इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की करीब 6-7 घटनाएं 2-3 महीने में ही सामने आ चुकी हैं.
गर्मी की वजह से भी जल रहे हैं स्कूटर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 13:06 IST