बेंगलुरू स्थित येलहंका के वायु सेना स्टेशन में चल रहे एयरो इंडिया शो में भारत अपनी ताकत दिखाकर दुश्मन देशों को चेतावनी दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन के बाद से इस एयरो शो में एक से बढ़कर एक फाइटर विमान और हेलिकॉप्टर अपना दम दिखा रहे हैं. इन्हीं में से एक है, स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर- प्रचंड, जिसके नाम से ही दुश्मन देश खौफ खाते हैं. दो इंजन वाला ‘प्रचंड’ वायुसेना के 143 हेलिकॉप्टर यूनिट ‘धनुष’ का हिस्सा है.




