India vs Australia: गेंद से कहर बरपाने के बाद रवींद्र जडेजा ने बल्ले से भी दिखाया दम, कंगारुओं को नागपुर में किया बेदम. नागपुर में गेंद से कहर बरपाने के बाद रवींद्र जडेजा ने बल्ले से भी कमाल दिखा दिया. पहली पारी में जडेजा ने पहले पांच विकेट लिए और उसके बाद उनके बल्ले से अर्धशतक भी निकला. रवींद्र जडेजा ने इसके साथ ही एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.रवींद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है. कपिल ने ये कारनामा 4 बार किया था और अब जड्डू उनसे आगे निकल गए हैं.रवींद्र जडेजा को खेल के पहले दिन साजिश का शिकार बनाने की कोशिश हुई थी. जडेजा पहले दिन अपनी उंगली पर पेन किलर क्रीम लगाते नजर आए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें टेंपरिंग का दोषी बताने की कोशिश की हालांकि मैच रेफरी ने भारतीय ऑलराउंडर को क्लीन चिट दी.रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 49 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. वो भारत में खेली गई लगातार 3 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं