पुलवामा अटैक के बाद जब भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक की तो पाक तमतमा उठा था. तनाव इतना ज्यादा था कि पाकिस्तान ने भारत पर परमाणु हमले का इरादा बना लिया था. अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के इस खुलासे के बाद से एक बार फिर इस बात पर बहस शुरू हो गई कि यदि पाकिस्तान ने ऐसा किया होता तो उसका क्या हश्र होता.परमाणु हमला तो छोड़िए, यदि पाकिस्तान गलती से भी आंखें भी तरेरता तो शायद आज वह दुनिया के नक्शे पर न होता! हमारा देश भारत यदि आज भी अपने पर आ जाए तो वह चंद मिनट में पाकिस्तान को खत्म करने की ताकत रखता है. भारत के बेड़े में ब्रह्मोस, प्रलय और अग्नि सीरीज की ऐसी-ऐसी मिसाइलें हैं जो पलक झपकते ही पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर सकती हैं. खासकर अग्नि 5 और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल सबसे ज्यादा घातक हैं. इनमें अग्नि-5 मिसाइल की रेंज तो 6 हजार से 8 हजार किमी तक है. पाकिस्तान तो छोड़िए ये मिसाइल बीजिंग को भी चंद मिनटों में ध्वस्त कर सकती है. आइए जानते हैं भारत की उन मिसाइलों के बारे में जो किसी भी पाक की बोलती बंद करने के लिए काफी हैं.
3 मिनट में पाक को मिटा देगी अग्नि-5
अग्नि-5 मिसाइल 8 हजार किमी रेंज तक दुश्मन को खाक में मिलाने का दम रखती है, ये तीन मिनट के अंदर इस्लामाबाद तक पहुंचकर पाक को नेस्तनाबूद कर सकती है. अग्नि श्रेणी की अन्य मिसाइलों से इसका वजन 20% तक कम है. इसलिए इसकी गति तकरीबन 29 हजार किमी प्रतिघंटा है, यानी एक मिनट में तकरीबन 483 किमी की दूरी तय कर सकती है. दिल्ली से इस्लामाबाद की दूरी तकरीबन 1500 किमी है, यानी 3 मिनट से भी कम समय में ये वहां तबाही मचा सकती है. इसके अलावा बीजिंग तक पहुंचने में इसे महज 15 मिनट लगेंगे.
जमीन से जमीन पर मार करती है प्रलय मिसाइल
बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय भारत के बेड़े में हाल ही में शामिल हुई है. 5 टन वाली प्रलय मिसाइल 500 से लेकर 1 हजार किलो तक के वॉरहेड को ले जाने में सक्षम है. यह जमीन से जमीन पर मार करती है. इसे पृथ्वी मिसाइल की तकनीक पर तैयार किया गया है. इसकी गति 2 हजार किमी प्रतिघंटा है.
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस
सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को भारत और रूस ने मिलकर बनाया है. इसे जमीन, पानी या हवा कहीं से भी लॉंच किया जा सकता है. ये मिसाइल भी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इसकी रेंज 300 से 500 किलोमीटर तक है.
बेहद हल्की, लेकिन ताकतवर है बराक-8 मिसाइल
भारत ने बराक-8 मिसाइल भारत के साथ मिलकर बनाई है. इसकी रेंज 70 से 100 किमी तक है. यह बेहद हल्की मिसाइल है, जो जमीन, हवा या पानी कहीं से भी लांच किया जा सकता है. यह 70 किलो वजनी हथियार ले जाने में सक्षम है. इसकी गति तकरीबन 10 हजार किमी प्रतिघंटा है.
स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल है प्रहार
यह एक स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल है, प्रहार की रेंज तो कम है, लेकिन ताकत बहुत. ये खासकर सीमा पर बंकरों, कमांड और कंट्रोल सेंटरों को तबाह कर सकती है. इसकी गति तकरीबन 5 हजार किमी प्रतिघंटा है.
बहुत ताकतवर है K-4 मिसाइल
भारत की ताकतवर मिसाइलों में k-4 भी है. इसकी मारक क्षमता 3 हजार किमी तक है. इस मिसाइल को पनडुब्बी से ही लॉन्च किया जा सकता है. ये 3 टन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इसकी गति तकरीबन 9 हजार किमी प्रतिघंटा है.
निर्भय और शौर्य मिसाइल
भारत की पहली स्वदेशी क्रूज मिसाइल निभ्रर है, ये जमीन और पनडुब्बी से दागी जा सकती है. इसकी रेंज 1 हजार किमी तक है. इसकी गति तकरीबन 8 सौ किमी प्रतिघंटा है. इसके अलावा सतह से सतह पर मार करने वाली शौर्य मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 3 हजार से 3500 किमी तक है. यह मिसाइल एक घंटे में 8500 किमी की दूरी तय कर सकती है.