नईदिल्ली।आपने सौर ऊर्जा, पनबिजली, पवन ऊर्जा से बिजली बनाने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसमान से गिरने वाली बर्फ से भी बिजली बनाई जा सकती है. जापान के शहर आओमोरी में वैज्ञानिकों को बर्फ से बिजली पैदा करने में सफलता मिली है, हालांकि अभी इसे एक शोध के तौर पर ही किया गया था, लेकिन अब एक स्टार्टअप कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है.
कैसे आया ये ख्याल
जापान के आओमोरी शहर सबसे ज्यादा बर्फीले स्थानों में से एक है, यहां इतनी बर्फबारी होती है कि उसे हटाने में ही करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं, जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में यहां 25 से 30 फीट के बीच बर्फबारी हुई. 30 हजार की आबादी वाले इस शहर से बर्फ को हटाने के लिए सैकड़ों ट्रक लगाए गए थे. जिसे समुद्र में फेंका गया.
इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में इस शहर से बर्फ हटाने में 5.9 बिलियन जापानी येन खर्च आया था, यानी की तकरीबन 374 करोड़ रुपये से ज्यादा, जो कि एक रिकॉर्ड है. ऐसे में वैज्ञानिकों के मन में ख्याल आया कि क्यों न इस बर्फ का प्रयोग बिजली बनाने में किया जाए, ताकि इसे हटाने वाले खर्च में कमी लाई जा सके और लगातार हो रही बिजली की कमी को दूर किया जा सके.
स्कूल के स्वीमिंग पूल में शुरू किया प्रयोग
बर्फ से बिजली बनाने का ख्याल जब टोक्यो के इलेक्ट्रो कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के वैज्ञानिकों को आया तो उन्होंने हाल ही में शुरू हुई आईटी स्टार्टअप फोर्ट कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दे दी. कंपनी ने बीते दिसंबर में ही एक प्राथमिक विद्यालय के स्वीमिंग पूल में बर्फ को इकट्ठा करके बिजली बनाने का प्रयोग शुरू किया है, जिसकी शुरुआती नतीजे सकारात्मक रहे हैं.
ऐसे बनेगी बिजली
स्टार्टअप फोर्ट के हेड जून केसाई ने जापान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिलहाल बर्फ को बरकरार रखने के लिए उसमें इंसुलेटिंग सामग्री रखी गई है. अब हम इस बर्फ को गर्म हवा के संपर्क में लाएंगे, ताकि तापमान में जो अंतर पैदा हो, उसकी ऊर्जा से बिजली पैदा करने वाले टर्बाइन को चलाया जा सके. जून केसाई के मुताबिक सबसे बड़ी समस्या ये है कि बड़े पैमाने पर बिजली पैदा करने के लिए बर्फ को इतनी बड़ी मात्रा में स्टोर कहां किया जाएगा. फिलहाल टीम का फोकस बर्फ से बिजली बनाने पर है
क्या होता है टर्बाइन
टर्बाइन एक घुमाने वाला यांत्रिक उपकरण है जो किसी भी तरल पदार्थ या हवा से घूमकर ऊर्जा प्रदान करता है. आम तौर पर टर्बाइन को टर्बोमशीन भी कहते हैं, जिसमें एक गतिमान भाग होता है. इसमें ब्लेड लगे होते हैं जो ऊर्जा उत्पन्न करने में मदद करते हैं.
.