देहरादून:रणजी ट्रॉफी 2022 मुकाबले में अपने गृहराज्य की टीम उत्तराखंड के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला आज जमकर गरजा. मैच के पहले दिन अभिमन्यु ईश्वरन ने 141 नाबाद रनों की शानदार पारी खेली. पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो पश्चिम बंगाल की टीम ने तीन विकेट खोकर 269 रन बना लिए थे. स्टंप्स के समय ईश्वरन 141 रन बनाकर खेल रहे थे. उत्तराखंड के मयंक मिश्रा ने 3 विकेट लिए।
अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर है देहरादून के स्टेडियम का नामः
बता दें कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेलने उतरे हैं. दिलचस्प बात ये है कि जिस मैदान पर ये मुकाबला हो रहा है, वो उनके ही नाम पर है. मैच देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में हो रहा है, जो उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2006 में बनवाया था.