कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें चमन लाल नाम के एक युवा पर्वतारोही हिमाचल की चोटी पर #BharatJodoYatra का झंडा लिए दिख रहे हैं. यह चोटी है माउंट फ्रेंडशिप पीक, जो हिमाचल प्रदेश के सोलांग वैली में 17,353 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. चमन ने 6 दिन में अपना यह अभियान पूरा किया है.
भारत जोड़ो यात्रा वाली तस्वीर के अलावा उनकी कुछेक और तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर में हाथ में तिरंगा लिए दिख रहे हैं. एक और तस्वीर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झंडा लिए और एक में वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर लिए दिख रहे हैं.
हालांकि ये तस्वीरें पुरानी हैं. लेकिन चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए जिस तरह भारत में सावधानी बढ़ी है और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर पाबंदियों की तलवार लटक रही है… एक बार फिर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बहरहाल, आइए जानते हैं कौन हैं चमन लाल, क्या करते हैं, उनका यह अभियान कैसा रहा और भारत जोड़ो यात्रा से उनका कैसा कनेक्शन है.
कौन हैं चमन और कैसा रहा उनका अभियान?
चमन लाल कोसे एक पर्वतारोही हैं. वो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पड़ने वाले पाटन से आते हैं. 25 वर्षीय चमन बचपन से ही पर्वतारोहण का शौक रखते हैं. उन्होंने अल्पाइन टेक्निक क्लाइम्बिंग के साथ-साथ विंटर एक्सपीडिशन यानी सर्दियों में पर्वतारोहण किया. यह पर्वतारोहण के क्षेत्र में सबसे कठिन चढ़ाई होती है. अल्पाइन टेक्निक से क्लाइम्बिंग में अमूमन 1-2 लोग ही होते हैं. बहुत कम लोग अभियान पूरा कर पाते हैं.
चमन के लिए यह चढ़ाई आसान नहीं थी. उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी चुनौती थी- कड़ाके की ठंड में तेज हवाओं के बीच टिके रहना और चढ़ाई करना. उन्हें दो बार हिमस्खलन का भी सामना करना पड़ा. इस बीच वो पहाड़ों पर होनेवाली बीमारी एएमएस की चपेट में भी आए. लेकिन उनका जज्बा उन्हें शिखर पर ले गया.
भारत जोड़ो यात्रा से कैसा कनेक्शन?
अमन छत्तीसगढ़ के पाटन से आते हैं. पाटन विधानसभा क्षेत्र से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं. चमन लाल कोसे ने 17,353 फीट की ऊंचाई वाले माउंट फ्रेंडशिप पीक पर पहुंचकर अपने विधायक और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया. इसी दौरान की भूपेश बघेल की छवि वाले पताके के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम बघेल की ओर से चमन को प्रोत्साहन मिलता रहा है. कांग्रेस के प्रति झुकाव होने के चलते ही उनके हाथ में भारत जोड़ो यात्रा का झंडा भी दिखा.
हिमाचल के माउंट फ्रेंडशिप पीक पर पहुंचने के बाद उन्होंने देश का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया. इसके बाद ‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ का झंडा भी फहराया.इसके साथ ही उन्होंने यह सफलता सीएम भूपेश बघेल को समर्पित करते हुए शिखर पर ‘पाटन_वाले_कका’ लिखा पोस्टर भी फहराया. उनका कहना था कि कका के सहयोग के बिना यह कर पाना संभव नहीं था.