नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Indian team fast bowler Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होने से पहले ही चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था,उसी समय से वे घर पर ही प्रैक्टिस (Practice) कर रहे थे और उनकी प्रैक्टिस भी रंग लाई है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को अपनी फिटनेस को लेकर उन्होंने अच्छी खबर फैंस को दी है। बुमराह ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूरी रफ्तार के साथ गेंदबाजी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो देखकर फैंस ने राहत की सांस ली है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आगामी टेस्ट सीरीज में बुमराह की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। भारत अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जो उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
29 वर्षीय सितंबर के आखिर से टीम से बाहर हैं। स्ट्रेस फैक्चर की वजह से वह एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बुमराह की वापसी हुई थी, लेकिन एक बार फिर वह चोटिल हो गए, जिसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद उनका पत्ता कट गया था। बुमराह तो बाहर हो गए लेकिन इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि बुमराह की जगह कौन लेगा।