राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in से जरिए इन पदों के लिए 7 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 3531 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या
गैर अनुसूचित क्षेत्र – 3071 पद
अनुसूचित क्षेत्र – 460 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामुदायिक स्वास्थ्य में बीएस की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थियों को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। वहीं बीसी/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 350 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में किया जाएगा।
How to apply RSMSSB CHO recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Latest News के लिंक पर क्लिक करें।
-अब नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
-आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 नवंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 7 दिसंबर 2022