अभिषेक श्रीवास्तव-
गूगल ने पत्रकारिता करने के लिए बावन देशों में इफरात फंड दिया है। इस पैसे से पत्रकारिता होगी या कुछ और ये तो बाद में देखा जाएगा लेकिन फिलहाल अपने यहां संघर्षरत अपने दो साथियों मनदीप पुनिया और नीतू सिंह को पैसा मिलने की बधाई देना चाहता हूं। उम्मीद है अब ये दोनों बिना किसी दबाव और जल्दबाजी के समाज के भले का काम जारी रख सकेंगे।
साथ में कुछ और स्थापित पत्रकारों व संस्थानों, जैसे बीबीसी और राज्यसभा वाले भाई श्याम सुंदर, चलचित्र वाले नकुल साहनी, बरखा दत्त, आदिवासी जनजागृति वाले नितेश भारद्वाज, 101 रिपोर्टर्स, पी. साईनाथ, मूकनायक वाली मीना कोटवाल, शूद्र वाले सुमित चौहान, न्यूजलॉन्ड्री, फेमिनिज्म इन इंडिया वाली जपलीन पसरीचा, न्यूज मिनट वाली धन्या राजेंद्रन, गांव कनेक्शन, उमेश राय के मैं मीडिया, डेमोक्रेटिक चरखा, आदि को भी शुभकामनाएं जिन्हें फंड मिला है। इनमें से ज्यादातर वे पत्रकार और संस्थान हैं जिन्हें बैंगलोर के IPSMF से भी ग्रांट मिला हुआ है।