नई दिल्ली। वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से फेमस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे हैं. ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आयोजित होने वाले आईसीसी के इस मेगा इवेंट में भारत चिर- प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगा. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)पर खेला जाएगा. रोहित पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़ देंगे.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी 2007 से 2016 तक कुल 33 मैच खेले. रोहित शर्मा पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup) के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टॉस के दौरान उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे.भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह आठवां टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होगा. वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले एडिशन में भी विश्व विजेता टीम इंडिया (world champion team india) का हिस्सा थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2021 तक कुल 33 मैच खेले हैं.
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 38.50 की औसत से कुल 847 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है. दूसरी ओर, धोनी ने इतने ही मैचों में 35.26 की औसत से कुल 529 रन जुटाए हैं जिसमें 45 रन उनका सर्वोच्च निजी स्कोर रहा है.
वेस्टइंडीज (West Indies) के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और बांग्लादेश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने भी टी20 विश्व कप में एक समान 33-33 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा इन दोनों बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ देंगे.रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ ही वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) की बराबरी कर लेंगे. ब्रावो, अफरीदी और मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप में एक समान 34-34 मैच खेले हैं.
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में जल्द ही सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं. टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान (Tilakratne Dilshan) के नाम है. दिलशान ने 2007-2016 तक कुल 35 मैच खेले हैं.