नई दिल्ली। पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद अब महिलाओं की बारी है. महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) सीजन अगले महीने से बांग्लादेश (Bangladesh) में खेला जाएगा. इसके लिए भारत और पाकिस्तान समेत बाकी देशों की स्क्वॉड को घोषित कर दिया गया है.
दरअसल, यह एशिया कप 1 से 16 अक्टूबर तक बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मलेशियाई (India, Pakistan, Sri Lanka and Malaysian) देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं.
भारतीय टीम में मिली इन प्लेयर्स को जगह
एशिया कप के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स का अच्छा मिक्सअप है. मंधाना टीम की उपकप्तान रहेंगी. जबकि विकेटकीपर के तौर पर सिर्फ ऋचा घोष को ही टीम में जगह दी गई है.
टीम में दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, सबिनेनी मेघना(Sabineni Meghna) भी मिडिल ऑर्डर को मजबूती देती दिखाई देंगी. साथ ही तानिया सपना और सिमरन दिल बहादुर (Bangladesh) को रिजर्व के तौर पर स्क्वॉड में रखा गया है. जबकि यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को टीम में जगह नहीं मिली है.
एशिया कप के लिए महिला टीमें
भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और केपी नवगिरे.