कोटपूतली क्षेत्र में मानसून के अंतिम दौर की बरसात के कारण खरीफ की फसल बाजरा मे ज्यादा नुकसान हुआ है। कुछ स्थानों पर बाजरा को काट लिया है, लेकिन आधे से अधिक स्थानों पर बाजरे और ज्वार की फसल की कटाई पूरी नहीं हुई है। कटी फसल भी खेतों में ही पड़ी है। क्षेत्र में लगातार हुई 3 दिन की बरसात से खेतों में पानी भर गया है। खेतों में कटी फसल बरसात के पानी में डूब गई थी। विभिन्न स्थानों पर बाजरा पानी में डूबने से फिर से अंकुरित हो गया है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
नवरात्रा स्थापना के साथ ही घर-घर में घट स्थापना की गई है। जिसमें ज्वार बोने की परंपरा है। जिसमें सब कामना करते हैं कि ज्वार अच्छे से अंकुरित हो जिससे घर में सुख, शांति एवं समृद्धि बनी रहे। इसके विपरीत दो रोज पहले हुई बारिश के चलते किसानों की बाजरे की फसल दोबारा अंकुरित होने से अच्छी पैदावार के सपने संजोए हुए किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
72 घंटे में करें फसल नुकसान का दावा
कोटपूतली सहायक कृषि अधिकारी रमेश भारद्वाज ने बताया कि फसल बीमा के लिए संबंधित कंपनी को 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर18001024088 पर फोन कर फसल नुकसान का दावा दर्ज करवाया जा सकती है। गूगल प्ले स्टोर से क्रॉप इंश्योरेंस एप्लीकेशन डाउनलोड कर फसल नुकसान दावे की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।