काली मिर्च, जीरा और मिश्री सेहत के लिए फायदेमंद है। खास तौर पर काली मिर्च गले की खराश, कब्ज, अपच जैसी प्रॉब्लम्स को दूर करती है। काली मिर्च में विटामिन सी, विटामिन ए, बीटा कैरोटीन, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। वहीं मिश्री में विटामिन बी12, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा जीरा भी विटामिन ए, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर है। इसके इस्तेमाल से बीमारियां दूर होती हैं। आइए, जानते हैं काली मिर्च, जीरा और मिश्री से होने वाले फायदे।
काली मिर्च, जीरा और मिश्री खाने के फायदे
एनर्जी बढ़ाए
काली मिर्च, जीरा और मिश्री के सेवन से थकान, कमजोरी और तनाव दूर होता है, एनर्जी बढ़ती है। ज्यादा थकान है तो काली मिर्च, जीरा और मिश्री का एक साथ सेवन करें। इससे एनर्जी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
डाइजेशन दुरुस्त रहे
काली मिर्च, जीरा और मिश्री डाइजेशन दुरुस्त करते हैं। इनके सेवन से गैस, अपच, पेट फूलना, सूजन और कब्ज की परेशानी भी दूर की जा सकती है।
वेट लॉस करे
वजन घटाने के लिए काली मिर्च, जीरा और मिश्री काफी फायदेमंद हैं। काली मिर्च में फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो फैट कम करते हैं। वहीं मिश्री भूख कंट्रोल करती है। जीरा पेट की चर्बी घटाने में असरदार है। तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो काली मिर्च, जीरा और मिश्री को पीस कर गर्म पानी के साथ सेवन करें।
इम्यूनिटी बढ़ाए
इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए काली मिर्च, जीरा और मिश्री का सेवन कर सकते हैं। इससे स्ट्रेस और थकान दूर होती है।
कफ में रिलीफ
खांसी, जुकाम जैसी परेशानी को कम करने के लिए काली मिर्च, जीरा और मिश्री का सेवन करें। इसके लिए तीनों को एक साथ मिक्स कर लें और घी के साथ सेवन करें।
गले की खराश में आराम
काली मिर्च, जीरा और मिश्री का सेवन करने से गले की खराश में आराम मिलता है। बलगम, गले में दर्द और ओरल कैविटी की परेशानी हो तो इनका सेवन करें।
दिमाग के लिए है फायदेमंद
कमजोर याददाश्त या मानसिक तनाव है तो काली मिर्च के साथ मिश्री का सेवन करें। इनके सेवन से दिमागी थकान दूर होगी और याददाश्त भी अच्छी रहेगी। इन दोनों के सेवन से नींद की समस्या भी दूर होती है। दिमाग को ताजा रखने के लिए इस मिश्रण का प्रयोग करें।
स्किन प्रॉब्लम्स दूर करे
फोड़े-फुंसी, मुंहासों पर काली मिर्च पीस कर लगा लें, आराम मिलेगा। हालांकि इसे लगाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन तेजी से आराम पाने के लिए ये रामबाण इलाज है।
हिचकी से राहत
मिश्री और काली मिर्च को पीस कर एक गिलास पानी में उबाल लें। इसे पीने से हिचकी की समस्या दूर हो जाती है। 5 काली मिर्च को जलाकर पीस कर बार-बार सूंघने से हिचकी की प्रॉब्लम दूर होती है।
सोने से पहले खाएं
रात में सोने से पहले मिश्री और काली मिर्च खाने के बाद पानी न पिएं।