सफलता डॉट कॉम ने बेसिक और एडवांस डिजिटल मार्केटिंग के स्पेशल बैच लांच किए हैं। इस स्किल प्रोग्राम को सीखने के बाद युवाओं के पास न्यूनतम दस हजार रुपए से लेकर प्रतिमाह एक लाख रुपए तक कमाने का मौका हो सकता है।
आज के समय में लगभग सभी संस्थानों के पास अपनी वेबसाइट मौजूद हैं। फिर चाहे वो सरकारी हो अथवा प्राइवेट। इसके अलावा नई कंपनियों को भी स्वयं की आधिकारिक वेबसाइट की जरूरत महसूस हो रही है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि अब उपभोक्ताओं की खरीददारी का तरीका दिनोंदिन बदलता जा रहा है। किसी भी उत्पाद या सर्विस को लेने से पहले उपभोक्ता उसके बारे में अधिक से अधिक सूचनाएं इंटरनेट पर जाकर इकठ्ठी कर लेता है। इसलिए इन दिनों वेब डिजाइन व सोशल मीडिया मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स की मांग भी बढ़ रही है। अगर आप भी इस सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अब ये सभी टूल्स सफलता के खास डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से सीख सकते हैं। अभी इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए Digital Marketing course – Download Now पर क्लिक करें।
वेबसाइट बनाते समय रखें ध्यान :
एक वेब डिजाइन करने वाले प्रोफेशनल्स को अपनी वेबसाइट डिज़ाइन करने या उसमें सुधार करते समय उसे अपने टारगेट ग्राहक की तरह सोचना चाहिए। इससे आपको वेबसाइट में बेहतर बदलाव करने में मददमिलती है। इसके अलावा अपनी वेबसाइटों के डिज़ाइन में मदद पाने के लिए गूगल के सभी निर्देशों को अवश्य फ़ॉलो करें और Google Search की सूची में उन्हें शामिल भी करें। अपनी साइट की निगरानी औरजांच में मदद पाने के लिए Analytics जैसे Google के टूल आज़माएं।
वेबसाइट में सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ों को ही शामिल करें :
किसी नए खरीदार को उन वेबसाइटों पर कुछ ढूंढने में दिक्कत हो सकती है जिनके बार में उन्हें जानकारी नहीं है। अगर आप वेबसाइट में बहुत ज़्यादा लिंक, इमेज या टेक्स्ट इस्तेमाल करते हैं, तो संभावित ग्राहक केलिए भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। बेहतर ढंग से सजाई गई और साफ़-सुथरी वेबसाइट, ग्राहक के लिए ज़्यादा बेहतर हो सकती है। इससे उन्हें खरीदारी करने या आपसे संपर्क करने में आसानी होगी।
वेबसाइट के लिए गूगल के कुछ जरूरी निर्देश :
यूआरएल की बनावट आसान रखना।
वेबसाइट के लिंक क्रॉल करने लायक बनाना।
डुप्लीकेट कॉटेंट लिखने या तैयार करने से बचना।
गूगल बोट पर रूकावट न लगी हो इसकी जांच करना।
अलग-अलग बाउज़र पर साइट की जांच करना।
कैसे ज्वॉइन करें सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में एक शानदार करियर बनना चाहते हैं और अपनी स्किल्स को अपडेट करके आकर्षक वेतन वाली जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तो बिना समय गवाएं गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सफलता ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए। जहां डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक व एडवांस कोर्स मिल जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए Safalta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।