दुबई. विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म को पीछे छोड़ चुके हैं. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) कप के लगातार दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि रविवार रात को भारतीय टीम को टूर्नामेंट में पहली हार मिली. पाकिस्तान ने भारत को (IND vs PAK) 5 विकेट से हराया. मैच में कोहली ने 60 रन बनाए. इस कारण टीम इंडिया 7 विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. इससे पहले उन्होंने हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए. वहीं पाक के खिलाफ ग्रुप राउंड के एक मैच में 35 रन की पारी खेली थी.
पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने अपने खराब समय का जिक्र किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी, तो मुझे सिर्फ एक खिलाड़ी का मैसेज आया था, मैं उसके साथ खेल चुका था. वह एमएस धोनी (MS Dhoni) थे. बाकी लोगों के पास भी मेरा नंबर था. काफी लोग मुझे खेल को लेकर सलाह देते हैं. कोहली यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि इससे हमारी बॉन्डिंग का पता चलता है. बाकी लोग क्या कहते हैं, इस पर मैं अधिक ध्यान नहीं देता. इस समय टीम का माहौल बहुत अच्छा है.
हार के बाद छोड़ी थी कप्तानी
विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. उनसे टी20 के बाद वनडे की कप्तानी वापस ली जा चुकी थी. जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका सीरीज में मिली हार के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा इसकी घोषणा की थी. हालांकि वे टेस्ट इतिहास (Test History) के भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और 40 टेस्ट जीते हैं. विदेशी धरती पर उन्होंने टीम को ऐतिहासिक जीत भी दिलाई है.
कोहली का फॉर्म में आना टीम के लिए राहत वाली बात है. वे लंबे ब्रेक के बाद वापस आए हैं. एशिया कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से घर में 3-3 टी20 के मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी प्रस्तावित है.