तेलगांना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने एक्सटेंशन ऑफिसर (सुपरवाइजर) ग्रेड I के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती महिला व बाल विकास विभाग के अंतर्गत की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए तेलंगाना में एक्सटेंशन ऑफिसर के कुल 181 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने की रुचि रखने वाले उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
शैक्षणिक योग्यता-
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा-
उम्मीदवार की उम्र 18 से 44 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
पे स्केल-
इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे स्केल 35,720–1,04,430/- के बीच होगा।
आवेदन फीस-
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपए बतौर आवेदन फीस देने होंगे। इसके अलावा 80 रुपए परीक्षा शुल्क भी देना होगा।
लिखित परीक्षा- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। यह परीक्षा हैदराबाद में आयोजित की जाएगी।