नई दिल्ली: अपना देश भारत आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है. आज भारत की गिनती ऐसे देशों में होती है, जो दिन प्रतिदिन सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. 75 साल के इस सफर में भारत ने रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और आर्थिक क्षेत्र में खूब तरक्की की है. साथ ही खेलों की दुनिया में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है. क्रिकेट के साथ-साथ बॉक्सिंग, बैडमिंटन, निशानेबाजी और कुश्ती जैसे खेलों में आज भारत की तूती बोलती है.
क्रिकेट में भारत बन चुका है महाशक्ति: भारत जब आजाद हुआ था, तब क्रिकेट का इतना बोलबाला नहीं था. लेकिन धीरे-धीरे भारत इस खेल में अपनी पैठ बनाता चला गया. एक तरह से कह सकते हैं कि क्रिकेट में भारत के दबदबे की नींव 1983 विश्व कप ने रख दी थी, जहां कमजोर समझी जाने वाली भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद भारत 28 साल तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका, लेकिन इस दौरान भारतीय क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छू चुका था.
इस दौर में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की आर्थिक स्थिति भी सुधर चुकी थी और उसका वर्ल्ड क्रिकेट पर दबदबा दिखना शुरू हो चुका था. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग जैसे सितारे विश्व पटल पर छा चुके थे. साथ ही सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम विदेशी जमीन पर लड़ना सीख चुकी थी और वह बेखौफ होकर क्रिकेट खेलने लगी थी. 2003 में भारत ने विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सका.
सौरव गांगुली के बाद राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने टीम की बागडोर संभाली, लेकिन दोनों को ज्यादा कामयाबियां हासिल नहीं हुईं. बाद में एमएस धोनी टीम के कप्तान बने और उन्होंने अपनी कप्तानी का जादू बिखेर दिया. 2007 में टी20 प्रारूप का पहला विश्व कप खेला गया, जिसमें एमएस की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की. धोनी की कप्तानी में ही 2011 में टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप अपने नाम किया.
भारतीय टीम की बड़ी कामयाबियों की बात करें तो वह दो बार वनडे विश्व कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा कर चुकी है. वहीं, दो मौकों पर ही भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम किया है. क्रिकेट भारत में अब एक रिलीजन के समान बन चुका है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का काफी बड़ा हाथ रहा है. आईपीएल के जरिए देसी-विदेशी खिलाड़ियों पर शोहरत के साथ ही पैसों की भी बरसात होती है.