नई दिल्ली। भारत की हिमा दास ने बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की महिलाओं की 200 मीटर हीट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। असम की 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 23.42 सेकेंड में दौड़ पूरी करके शीर्ष स्थान हासिल किया।हिमा ने दौड़ की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन रेस के खत्म होने पर वह पहले स्थान पर रही। उन्होंने जाम्बिया की रोडा नोजोबवु और युगांडा की जेसेंट न्यामाहुंगे के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां नोजोबवु 23.85 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, युगांडा के एथलीट ने 23.85 सेकेंड में दौड़ पूरी की।हिमा ने हीट 2 जीता, लेकिन नाइजीरिया की फेवर ओफिली (हीट 1 में 22.71 सेकेंड) और दुर्जेय एलेन-थॉम्पसन-हेरा (हीट 5 में 22.80 सेकेंड) का समय बेहतर रहा। हिमा की तुलना में कम से कम छह एथलीटों ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है।
अमित पंघाल सेमीफाइनल में पहुंचे, सिंधू किदांबी ने जीते अपने मुकाबले
पीवी सिंधू और श्रीकांत ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। महिला हैमर थ्रो में मंजू बाला 59.68 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में पहुंची। अमित पंघाल ने पुरुषों के 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया फाइनल में जगह बना चुके हैं। उनसे मेडल की उम्मीद रहेगी, वहीं अमित पंघाल समेत चार बॉक्सर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत मेडल पक्का करना चाहेंगे।