नई दिल्ली/सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए पिछले एक सप्ताह में कई विभागों में वैकेंसी निकली हैं। इनके तहत एयरोप्लेन कंट्रोल, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी, पीजीटी, क्लर्क और स्टेनोग्राफर के 6100 से ज्यादा पद भरे जा रहे हैं। जानिए योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में-
4100 से ज्यादा टीचर की वैकेंसी, सिलेक्शन के बाद 45,000 से 1,42,400 रुपए मिलेगी सैलरी
टीचर बनने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी पीजीटी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। योग्य कैंडिडेट्स यूपीएसईएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर जाकर 9 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
चयन बोर्ड की ओर से जारी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में हिंदी और अंग्रेजी विषय के टीजीटी के सर्वाधिक 577-577 पद शामिल हैं। विज्ञान में 540 और गणित में 533 पद हैं। पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिंदी विषय के हैं। वहीं, टीजीटी बालक वर्ग में 3213 एवं बालिक वर्ग में 326 और पीजीटी बालक वर्ग में 549 एवं बालिका में 75 पद हैं।