हरियाणा बोर्ड 12वीं में रोहतक के एक किसान की बेटी ने टॉप किया है। मुख्यमंत्री के पैतृक गांव निंदाना की छात्रा काजल 500 में से 498 अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉपर रही। किसान रावत नेहरा की बेटी काजल आर्ट्स स्ट्रीम में छात्रा हैं। काजल की मां गृहणि हैं। काजल ने बताया कि वह आगे चलकर इंडियन आर्मी में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
काजल ने कहा, “मेरे पिता एक छोटे किसान हैं। वह परिवार का पेट भरने के लिए दूसरे किसानों की जमीन पट्टे पर लेते थे। मैंने सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया और कभी ट्यूशन क्लास नहीं ली। मैं भारतीय सेना में शामिल होने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।”
निंदाना के केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र शर्मा ने कहा कि काजल बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी और उसने दो साल पहले 10वीं कक्षा के परिणाम में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया था। शर्मा ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि काजल बोर्ड परीक्षा में रैंक हासिल करेगी। वह शुरू से ही एक प्रतिभाशाली लड़की है। वह काफी अच्चे और विनम्र परिवार से आती है। उनके पिता परिवार चलाने के लिए अन्य किसानों की जमीन पर फसल उगाते थे और उनकी मां एक आदर्श गृहिणी हैं।’
काजल ने कहा कि उसने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रोजाना 11 घंटे तक पढ़ाई की। साथ-साथ उस पर अपने छोटे भाई-बहन को पढ़ाने की भी जिम्मेदारी रही। माता-पिता ने उन्हें हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने धाक जमाई है।
सेंकेंड टॉपर मुस्कान और साक्षी एवं थर्ड टॉपर पूनम ने सीए बनने की इच्छा जताई। फोन पर बात करते हुए सेकेंड टॉपर मुस्कान ने बताया कि उनके पिता रमेश कुमार सिंगला एक दुकानदार हैं और मां गृहणि हैं। मुस्कान ने कहा, ‘मेरा सपना था टॉप करने का था। लेकिन दो नंबर से रह गई। मैं सीए बनना चाहती हूं। मैं रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ती थी।’