नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 8,084 नए मरीज मिले हैं. 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जिनमें से 3 दिल्ली में हैं, देश में एक्टिव केसों की संख्या 47,995 हो गई है। पिछले 24 घंटों में इसमें 3482 का इजाफा हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत हो गया है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.21 प्रतिशत है।सोमवार को 8,084 नए मरीज मिलने से पहले 10 जून को कोरोना के 8,328 नए केस आए थे, 11 जून को ये संख्या बढ़कर 8,582 तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोरोना से रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4592 लोगों ने कोरोना को मात दी। सबसे ज्यादा 1471 लोग केरल में ठीक हुए. उसके बाद 1432 महाराष्ट्र में, 537 दिल्ली में और 235 हरियाणा में ठीक हुए, अब तक कुल 4,26,57,335 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।