जैसा की सभी जानते है देश की सरकार महिलाओं की स्वास्थय देखभाल हेतु कई तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है। इसी के तहत सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश में जितनी भी गर्भवती महिलाएँ एवं नए जन्मे बच्चों की सुरक्षा हेतु सरकार इन्हे स्वास्थ्य से जुडी सभी सेवाओं को मुफ्त में प्रदान करेंगी। क्यूंकि कई बार महिलाओं एवं बच्चों को सही स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के जरिये महिलाएं एवं बच्चे को हेल्थ से सम्बंधित निशुल्क सेवा मिलेगी।
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के तहत वह परिवार रूप से कमजोर होने के कारण अपने परिवार की गर्भवती महिला की सही से देखभाल नहीं कर पाते या जिनके परिवार वाले हॉस्पिटल्स का खर्चा तक नहीं उठा पाते है उन महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत पूरी देखभाल की जाएगी, जिसमे महिला के गर्भवती होने के 6 महीने से लेकर बच्चे के जन्म के 6 महीने तक मुफ्त इलाज, दवाइयाँ, और स्वास्थ्य से सम्बंधित अन्य सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाएँगी और इसके अलावा महिला की डिलीवरी के समय घर से हॉस्पिटल तक ले जाने का खर्चा भी मुफ्त में होगा।
प्रसव से पहले गर्भवती महिला चार बार अपना फ्री में चेकअप करवा सकती है जिससे उन्हें अपने होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पता चलता रहेगा। योजना का लाभ देश के सभी गर्भवती महिला ले सकेंगी ।
लाभ एवं विषेशताएं
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के 4 बार का मुफ्त चेकअप का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
- महिला के गर्भवती होने के 6 महीने से लेकर बच्चे के जन्म के 6 महीने तक मुफ्त इलाज, दवाइयाँ, और स्वास्थ्य से सम्बंधित अन्य सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाएँगी
- महिलाएं इस योजना की लाभार्थी अपनी डिलीवरी से पहले से डिलीवरी के बाद तक होंगी।
- यह योजना 27 मार्च 2021 को पूरे मध्यप्रदेश में शुरू की जा चुकी है। स्वास्थ्य सुविधा महिलाओं को 1 घंटे के अंदर प्रदान की जाएगी।
- सुमन योजना के अंतर्गत महिला को सुरक्षित डिलीवरी की गारंटी दी जाती है।
- योजना का लक्ष्य महिला व नवजात शिशु की मृत्यु दरों को काम करना है।
- राज्य में इस योजना का परिपालन करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर भी बनायें गए है।