डॉक्टर के साथ अपॉइटमेंट है, इंटरव्यू है, एग्जाम है या कोई और जरूरी काम. समय से पहले घर इसलिए निकलना पड़ता है कि रास्ते में कहीं जाम न मिल जाए. कभी-कभी लगता होगा कि घर से निकलना ही न पड़े. छत पर जाएं और वहीं पर ऐसा साधन मिल जाए जो मिनटों में हवा से बातें करते हुए मंजिल तक पहुंचा दे. यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो जल्द ही आपका ये सपना साकार भी हो सकता है. (फोटो : Twitter/@AndyVermaut)
1 / 5



